न्यूज स्टॉपेज डेस्क
जमीअतुल मोमेनीन चौरासी के चुनाव- 2025 को लेकर तैयारी तेज हो गई है। आज यानि मंगलवार को चुनाव को लेकर वोटर लिस्ट जारी हो जाएगा। बताते चलें कि सोमवार को जमीअतुल मोमेनीन चौरासी चुनाव- 2025 के मद्देनजर चुनाव संयोजक कमेटी की बैठक मुख्य चुनाव संयोजक जुनैद आलम की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। चुनाव की रूपरेखा तय कर दी गई। चुनाव संयोजक के अनुसार मंगलवार को वोटर लिस्ट जारी होगा। इसके बाद 13 अप्रैल तक किसी भी तरह की आपत्ति, नए नाम जोड़ने, नए पंचायत जोड़ने या नाम बदलने के लिए अनुरोध करने का मौका मिलेगा। इसके बाद 14 अप्रैल को फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दिया जाएगा। चार मई 2025 को वोटिंग होगी।
मतदान व मतगणना केंद की घोषणा बाकी
इसी दिन वोटों की गिनती भी होगी और विजेता पदाधिकारियों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। हालांकि, चुनाव कमेटी की ओर से अभी मतदान व मतगणना स्थल के संबंध में कोई सूचना नहीं दी गई। बताते चलें कि 13 अप्रैल की बैठक में चुनाव कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। सोमवार को संपन्न हुई बैठक में चुनाव संयोजक कमेटी के सदस्य मो. नौशाद, जमील अख्तर, मो. अकिल और मो. जैदी भी उपस्थित थे।
इस प्रकार तय किया गया है चुनाव का पूरा कार्यक्रम
08 अप्रैल – वोटर लिस्ट जारी होगा।
14 अप्रैल – फाइनल वोटर लिस्ट का प्रकाशन होगा।
17 अप्रैल – नामांकन प्रारंभ होगा।
20 अप्रैल – नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथी।
22 अप्रैल – नामांकन सूची प्रकाशित की जाएगी।
24 अप्रैल – नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की फाइनल सूची जारी होगी।
25 अप्रैल – प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह का वितरण किया जाएगा। इस दिन से प्रत्याशी प्रचार शुरू कर सकते हैं।
03 मई – चुनाव प्रचार थम जाएगा।
04 मई – इस दिन सुबह 9.00 बजे से शामिल 4.00 बजे तक मतदान होगा। इसी दिन शाम 5.00 बजे से मतगणना का कार्य किया जाएगा। इसके बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी।