न्यूज स्टॉपेज डेस्क
राजधानी के सदर अस्पताल से मंगलवार को एक चौंकाने वाली खबर आई है। महज पांच दिन के मासूम को एक महिला को दूध दिलाने का झांसा देकर ले भागी। रामगढ़ निवासी मासूम के पिता उमेश बेदिया की ओर से लोअर बाजार थाने में लिखित आवेदन दिया गया। जिसके बाद पुलिस रेस हुई। सीसीटीवी खंगालने पर पता चला कि सदर अस्पताल के मुख्य गेट तक मासूम की मौसी को चोरी करने वाली महिला झांसा देकर ले गई। गेट के बाद पहुंचते ही बच्चे को अपने गोद में ले लिया और लेकर भाग गई। सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर पुलिस उक्त चोर महिला को गिरफ्तार करने और मासूम की बरामदगी को लेकर तलाश में जुट चुकी है।
कैसे दिया झांसा, सुने मासूम की मां की जुबानी
मासूम की मां सबिता देवी के अनुसार 14 फरवरी को सदर अस्पताल के लेबर रूम में गर्ल चाइल्ड का जन्म हुआ था। दूध नहीं हो रही थी। इस बीच एक महिला आई और बोली की बहुत सुंदर बच्चा है। दूध नहीं हो रहा है तो चलो दिखा देंगे कि कहां दूध मिल जाएगा। यह कहकर बच्ची की बड़ी मौसी को लेकर वार्ड से बाहर निकली। फिर उसे मुख्य गेट तक ले गई। मासूम की मौसी झांसे में आकर गोद में बच्ची को लेकर मुख्य गेट तक आ गई। यहां ठग महिला ने बच्चे को अपने गोद में लिया और वह भागने लगी। मासूम की मौसी उसके पीछे-पीछे बच्ची वापस देने की बात कहती रही। लेकिन वह भाग गई। तब इसकी जानकारी मौसी ने वापस आकर अपनी बहन यानि सबिता देवी और अन्य परिजनों को दी। जिसके बाद पता चला कि पांच दिन की मासूम की दिनदहाड़े चोरी कर ली गई है।